उत्तरांचल प्रेस क्लब टूर्नामेंट का आगाज, क्रिकेट खेलते नजर आए सीएम धामी, देखें तस्वीरें

ख़बर शेयर करें
उत्तरांचल प्रेस क्लब टूर्नामेंट का आगाज, क्रिकेट खेलते नजर आए सीएम धामी, देखें तस्वीरें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में खेल सामग्री के लिए रुपए पांच लाख की घोषणा भी की.

एक अप्रैल से सात अप्रैल तक चलेगा क्रिकेट टूर्नामेंट

बता दें यह टूर्नामेंट महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में सात दिन (एक अप्रैल से सात अप्रैल) तक चलेगा. सीएम धामी ने कहा आमतौर पर पत्रकार खेलों की रिपोर्टिंग कर खबर बनाते हैं. ऐसे आयोजनों से न केवल उन्हें खेल के मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि खेल उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देंगे.

cm dhami news

सीएम ने पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ करते हुए आम लोगों से भी खेल गतिविधियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करने को कहा. सीएम ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जरूरी है कि व्यक्ति मानसिक तनाव से दूर रहे और खेलों से जुड़कर स्वस्थ रहे.

cm dhami news

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के हित में निरंतर कार्य कर रही है. खिलाड़ियों को अधिकतम खेल सुविधाओं को देने की कोशिश जारी है. इससे आने वाले दिनों में राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम्स की तरह अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक लाकर राज्य का नाम रोशन करेंगे. गौरतलब है कि राष्ट्रीय गेम्स में राज्य के नाम 103 पदक आए थे.

cm dhami news

TAGGED

Ad Ad Ad