सावधान -धारा 144 के साए में होंगी बोर्ड परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों के आसपास ना होगी शादी न बजेगा बैंड बाजा

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा द्वारा बोर्ड की परीक्षाओं को निर्विवाद निर्विघ्न रुप से संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है इसके लिए जिला प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद यह तय हुआ कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी जाएगी परीक्षाओं में किसी भी तरह से व्यवधान होने की स्थिति में आरोपित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

हल्द्वानी में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदारी होगी कि किसी भी तरह के शादी अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं होने दिया जाए। जिन केंद्रों के आसपास आवासीय परिसर है वहां बड़ी समारोह अथवा शादियों पर रोक होगी।

जिले के 114 परीक्षा केंद्रों में केंद्र व्यवस्थापकों और केंद्र प्रभारियों की बैठक होगी। जिसमें परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने, धारा-144 का अनुपालन कराने आदि पर विचार-विमर्श होगा। इसके अलावा भीमताल स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सचल दलों की भी बैठक ली जाएगी। बोर्ड परीक्षा 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित होंगी।

https://sachkitop.com/wp-admin/