न्याय के लिए पुकार- यूकेडी ने बोगस भर्तियों के खिलाफ निकाली न्याय यात्रा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

देशभर में यूके एसएससी पेपर लीक घोटाले और विधानसभा में मंत्रियों और अधिकारियों के रिश्तेदारों और सगे संबंधियों की भर्ती के खिलाफ यात्रा निकाली.

पार्टी कार्यालय से निकाली गई शोभायात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट जिले के प्रभारी तथा केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल के नेतृत्व में किया गया ग्वेल जयू न्याय करो, बोगस भर्ती करने वाले का पर्दाफाश हो ऐसे नारे लगाए गए

यात्रा के दौरान अपने विचार व्यक्त करते वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

पार्टी कार्यालय मुखानी से निकली न्याय यात्रा जेल रोड चौराहे से होते हुए हीरा नगर स्थित ग्वेल जयू के मंदिर में पहुंची

उत्तराखंड क्रांति दल के कई युवा नेताओं ने भी इसमें भागीदारी की केन्द्रोय प्रवक्ता हरीश जोशी समेत कई युवाओं ने युवाओं के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ ग्वेल ज्यू से न्याय करने की अपील की

पार्टी के नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल हमेशा उत्तराखंड के लोगों के साथ ही संघर्ष करता रहा है जबकि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने उत्तराखंड के लोगों के लिए कई पदों को बिहार के लोगों तक को बेच दिया पार्टी के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच के नाम पर जाल फेंक रहे हैं और इस जाल में छोटी मोटी मत होइए और मच्छर तथा मछलियां आ रही है लेकिन बहुत बड़े मगरमच्छ जो इस भर्ती घोटाले में शामिल रहे हैं उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है इसलिए हम ग्वेल ज्यू से प्रार्थना करते हैं कि वह इस कांड के मुख्य आरोपियों को सजा दे.

गोयल जी के मंदिर में लाल के लिए अर्जी लगाते पार्टी कार्यकर्ता

बड़ी संख्या में महिलाओं में भी भागीदारी की जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी शर्मनाक बात यह है कि यहां के लोगों के बजाय एक मंत्री ने बिहार से लाकर लोगों को सरकारी नौकरियों में लगा दिया जबकि इन लोगों के यहां स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी नहीं है और नाम इन लोगों के वर्ष 2017 से 22 के बीच में स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाए गए हैं जो कि यहां के लोगों के हाथों पर कुठाराघात है इसीलिए अब युवाओं को इकट्ठा होना पड़ेगा और अपने हक की लड़ाई को लड़ने के लिए उक्रांद उनके कंधे से कंधा मिला कर चलेगा

. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवन जोशी तेज सिंह कार्की रवि वाल्मीकि, हेमा जोशी कंचन जोशी सतीश कांडपाल रमेश चंद्र पंत भावना मेहरा नरेंद्र कुमार पांडे मातबर सिंह रावत जी डी शर्मा राकेश चौहान शुभम सिंह चंपा कॉमेडी नरेंद्र कुमार गीता शशि उनियाल, ज्योति शर्मा वर्षा उनियाल मुन्नी एडवोकेट मोहन कांडपाल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.