ब्रेकिंग कृमि दिवस लापरवाही – भेजनी थी कीड़े की दवाई भेज दी एंटीबाइटिक
हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम
कृमि दिवस के अवसर पर जहां पूरे प्रदेश भर में बच्चों को कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है. हल्द्वानी के कई स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एल्बेंडाजोल की जगह एंटीबायोटिक टेबलेट पहुंच गई यह तो अच्छा हुआ कि यह गोली खिलाई जाने से पहले पता चल गया और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों से यह एंटीबायोटिक दवाई जिसमें नोरफ्लॉक्स और टिनिडाजोल. का साल्ट था. जोकि बड़ी इंफेक्शन के लिए दिया जाता है
स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों और सियासी सेंटर से यह एंटीबायोटिक वापस मंगा ली.और समय रहते ही कोई बड़ी दिक्कत होने से बच गए.
दरसल स्वास्थ्य विभाग के मोतीनगर हेल्थ सेंटर से सीआरसी सेंटर गोरा पड़ाव में यह दवाइयां भेजी गई थी जहां से सीधे यह दवाइयां स्कूलों में भेज दी गई.
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा से इस संबंध में जानकारी चाहने पर उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से कोई लापरवाही नहीं हुई स्वास्थ्य विभाग ने यह दवाइयां हमारे सीआरसी सेंटर में भेज दी जहां से हमारे द्वारा यह दवाइयां स्कूलों में भेजी गई.
वही एसीएमओ रश्मि पंत ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला कि गलती से कई कार्टून जिसमें कई एंटीबायोटिक के थे सी आर सी सेंटर पहुँच गए हैं . उन्होंने तुरंत यह कोर्टन वापस मंगा लिए और उनकी जगह एल्बेंडाजोल जेल भेजदी गई. सीआरसी सेंटर हीरानगर और कुछ कठघरिया के स्कूलों में भी यह दवाई पहुंची थी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें