ब्रेकिंग -पाकिस्तान को झेलना पड़ा बड़ा आतंकी हमला, आधा दर्जन से अधिक आतंकी घुसे मुख्यालय के अंदर

ख़बर शेयर करें

पाकिस्तान के कराची में बहुत बड़ा आतंकी हमला देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक 8-10 आतंकी पुलिस मुख्यालय में घुसे हुए हैं। पुलिस मुख्यालय पर हमले के बाद वहां पर हड़कंप का माहौल है और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Ad
Ad

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आठ से दस आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय (KPO) में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ.

कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास भारी विस्फोटक और हथियार हैं, जिनसे ये लगातार हमला कर रहे हैं.  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन हैं. पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. सिंध पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स को भारी संख्या में केपीओ के पास तैनात कर दिया है. इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.