युवक को निवाला बनाने के बाद छात्रों एवम ग्रामीणों में भय, शाम ढलते ही सुनसान हुए बाजार

ख़बर शेयर करें

Skt

Ad
Ad

Skt. Com गरमपानी:  उत्तराखंड में गुलदार के आतंक से गांव की गलियां सूनी हो गई हैं। लोग अपने-अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। अब अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार की दहशत से मुख्य बाजार में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए है‌। शाम होते ही दुकानदार भी दुकानें बंद कर घरों में कैद हो जा रहे हैं।

गांवों से खरीददारी को पहुंचने वाले ग्रामीणों की संख्या भी कम हो गई है‌। शिक्षा विभाग ने भी अभिभावकों से बच्चों को निगरानी में विद्यालय पहुंचाने की अपील की है। स्थानीय लोग गुलदार की लगातार बढ़ रही आवाजाही से चिंतित है। अनहोनी का अंदेशा जता समय रहते गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाए जाने की मांग वन विभाग से की है।

युवक को बनाया बीच सड़क में निवाला

काकड़ीघाट क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही तेज होने से दहशत बढ़ गई है। बीते दिनों सड़का गांव के युवक को मार डालने के बाद अब बेखौफ गुलदार दिन दोपहर ही हाईवे से सटे इलाके में दिखने लगा है। स्थानीय व्यापारी गोपाल सिंह कनवाल के अनुसार उनकी दुकान के ठीक पीछे खेत में गुलदार देखा गया। हो हल्ला करने पर बामुश्किल गुलदार को भगाया जा सका।