ब्रेकिंग -यहाँ भालू काआतंक,बकरियों के झुण्ड पर हमला #bearattackgoats

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें

karnpryag न्यूज़ एसकेटी डॉटकॉम

कहते हैं कि पहाड़ वालों पर हमेशा मुसीबत भी पहाड़ जैसी ही आती है. ऐसा ही एक मामला कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से आ रहा है. एक ग्रामीण अपनी बकरियों को जंगल से चुकाने के बाद वापस घर को ला रहा था कि तभी भालू #bear attack goats ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया तथा एक ही झटके में उसकी 27 बकरियों को निवाला बना दिया.

ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन उसका जीवन की पूंजी के रूप में उसकी बकरियां उसके सामने ही मौत के मुंह में चली गई .

जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग में आज भालू ने आतंक मचा दिया, बकरियों के झुंड पर भालू ने हमला कर 27 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया,.

घटना कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र के बिसोना गांव की है,जब जंगल में बकरियां चुगाने के बाद ग्रामीण अपने घर लौट रहा था तभी अचानक भालू ने बकरियों के झुंड पर हमला कर दिया, क्षेत्रीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन बिभाग को दे दी है ।