Breaking -भारी बारिश के चलते ब्लॉक में होने वाली बीडीसी भी हुई स्थगित#bdcpostpond

Ad Ad
ख़बर शेयर करें

Haldwani news एसकेटी डॉटकॉम

हल्द्वानी विकासखंड में 10 अक्टूबर सोमवार को आयोजित होने वाली वीडीसी #bdcpostpond की बैठक पर भी भारी बारिश की वजह से ग्रहण लग गया है. भारी बारिश के चलते ब्लाक प्रमुख रूपा देवी ने इसे स्थगित करने का निर्णय लिया है.

इससे पहले यह तय था कि 10 अक्टूबर सोमवार को बीडी सी की बैठक आयोजित होनी थी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी के मौजूद रहने की सूचना थी. लेकिन भारी बारिश के चलते नालों के उफान आने से विकासखंड के दूरस्थ गौलापार एंड चोरगलिया क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को बीटीसी में पहुंचने होने वाली दिक्कत को भी मध्य नजर रखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए में खंड विकास अधिकारी डॉ निर्मला जोशी ने इसकी जानकारी दी.