ब्रेकिंग-#Adm transfer नैनीताल एडीएम पर गिर सकती है गाज! डीएम के अवकाश के दौरान किये गए तबादलों पर सीएस ने लिया संज्ञान, कुमाऊं कमिश्नर ने डीएम को दिए जांच के आदेश

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव श्री एसएस संधू द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय में उत्तराखंड शासन की स्थानांतरण नीति का उल्लंघन करके अपरजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2023 को किए गए स्थानांतरण मामले में सचिव राजस्व विभाग उत्तराखंड शासन सचिन कुर्वे को प्रकरण का परीक्षण करके निस्तारण के कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं ।

इस मामले में अब अपर जिलाधिकारी पर गाज गिर सकती है क्योंकि इस जांच में यह सामने आ रहा है कि इस मामले में जिलाधिकारी से तबादलों के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। ट्रांसफर आर्डर में साफ लिखा हुआ है कि जिलाधिकारी के अनुमोदन हेतु प्रेषित। जिसका सीधा अर्थ है की ट्रांसफर कर ली गए कृपया आप अपना अनुमोदन दें । जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है यहां प्रशासन में भी एक तरह से गुड गुटबाजी चल रही है।

(फ़ोटो-सीएम पोर्टल में शिकायत के बाद कमिश्नर ने जिला अधिकारी को दिए जांच के आदेश)

वहीं दूसरी ओर आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल द्वारा भी अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा शासन की स्थानांतरण नीति की अवहेलना से संबंधित शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक कार्रवाई करके गलत कार्रवाई से अवगत कराने के आदेश दिए हैं ।

उल्लेखनीय है कि जनपद नैनीताल के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ नागरिक श्री इंद्र सिंह परिहार द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि जिलाधिकारी नैनीताल के अवकाश में जाने के पश्चात अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी नैनीताल के पद का दुरुपयोग करके शासन की स्थानांतरण नीति का उल्लंघन किया गया है और कुछ कर्मचारियों को जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय में ही उनके पटल में यथावत तैनाती दे दी गई है और पदोन्नति होने के बाद भी कलेक्ट्रेट नैनीताल के पदोन्नति के बाद भी कुछ कर्मचारियों के स्थानांतरण जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय से अन्यत्र कार्यालय में नहीं किए गए हैं । वहीं कलेक्ट्रेट संगठन के महासचिव और अध्यक्ष को और अन्य कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट नैनीताल से स्थानांतरित कर दिया है ।

₹)(

(मुख्यमंत्री पोर्टल में जिला पंचायत सदस्य इंद्र सिंह परिहार द्वारा की गई शिकायती पत्र )

पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्र सिंह परिहार द्वारा इस संदर्भ में शासन की स्थानांतरण नीति का उल्लंघन करने और अपरजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा दो-दो तरह के मापदंड अपनाने तथा मनमाने स्थानांतरण करने की शिकायत शासन प्रशासन को दर्ज करवाई गई । और जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय में स्थानांतरण नीति की धज्जियां उड़ाने के संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई गई ।

उपरोक्त शिकायत को काफी गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन श्री एसएस संधू द्वारा इस संदर्भ में सचिव राजस्व उत्तराखंड शासन श्री सचिन कुर्वे को कार्रवाई के आदेश दिया है वहीं आयुक्त कुमार मंडल नैनीताल श्री दीपक रावत द्वारा भी इस संदर्भ में जिलाधिकारी नैनीताल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंद्र सिंह परिहार का कहना है कि पदोन्नति के बाद कोई भी कर्मचारी को इस कार्यालय और इस पटल पर तैनाती नहीं दी जा सकती है लेकिन अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा शासन की स्थानांतरण नीति का उल्लंघन किया गया है । और स्थानांतरण आदेश जारी करने में दो-दो तरह के मापदंड अपना आकर शासन के आदेशों की आवहेलना की गई है । अपर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा प्रभारी जिलाधिकारी के पद पर कार्य करते हुए 25 अगस्त 2023 को किए गए स्थानांतरण वर्तमान समय में चर्चा का विषय बने हुए हैं ।

जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय के कर्मचारियों का भी दबी जुबान में कहना है कि उपरोक्त स्थानांतरण मनमानी तरीके से किए गए हैं एक और कलेक्ट्रेट संगठन के पदाधिकारी को जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय से हटा दिया गया है वहीं कुछ कर्मचारी पदोन्नति के बाद भी जिलाधिकारी नैनीताल कार्यालय में जमे पड़े हैं जो शासन की स्थानांतरण नीति का स्पष्ट उल्लंघन है ।