विस्फोटक बनाने वाली कंपनी में ब्लास्ट, नौ लोगों की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें

नागपुर में एक कंपनी में ब्लास्ट होने से नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य लोग घायल हैं। कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक धमाका सुबह 9.30 मिनट पर हुआ है। ये हादसा बजरगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड में हुआ।

Ad
Ad

बताया जा रहा है कि दब धमाका हुआ तो सोलर कंपनी की यूनिट के अंदर कुल 12 कर्मचारी मौजूद थे। यह विस्फोट कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। कंपनी के अंदर सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोल ब्लास्टिंग के लिए बारूद की पैकिंग हो रही थी। इस दौरान किसी पैकेट में ब्लास्ट हो गया और आसपास अन्य पैकेट भी रखे गए थे इसलिए एक के बाद एक कई पैकेट इसकी चपेट में आ गए।

मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका
यह हादसा इतना तेज था कि कंपनी की इमारत का एक हिस्सा भी ध्वस्त हो गया। इस धमाके की आवाज काफी दूर तक गई। इससे हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मौके पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।

हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने जताया दुख
इस हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दुख जताया है। उन्होनें एक्स पर लिखा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज मे विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हो गई है। यह एक कंपनी है जो रक्षा बलों के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। मैं लगातार उच्च अधिकारियों के संपर्क में हूं। आईजी, एसपी और कलेक्टर मौके पर हैं। राज्य सरकार इस घटना में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये की सहायता देगी।