बीजेपी ने कांग्रेस पर फिर लगाई सैध, इस राज्य के 8 विद्यायक इस्तीफा देकर भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

इम्फाल एसकेटी डॉटकॉम

मध्य प्रदेश राजस्थान और पंजाब कलह के बाद अब मणिपुर में भी कांग्रेसमे कलह बाजी शुरू हो गई है मणिपुर कांग्रेस के आठ विधायक जल्द ही इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक गोविंद दास कोथोजेम ने विगत दिवस अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही भाजपा की सेंधमारी इतनी तगड़ी है कि कांग्रेस के आठ विधायक टूट कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दास कोथोजेम जो विष्णुपुर से विद्यायक भी हैं ने मुख्यमंत्री वीरेन सिंह द्वारा उन पर असंवेदनशीलता तथा सावर्जनिक तौर पर मजाक उड़ाने का आरोप लगया है।

गोविंद दास समेत 9 विधायकों का टूटकर भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए इसलिए भी झटका है कि वहां अगले वर्ष फरवरी-मार्च में चुनाव होने हैं । भाजपा ने इससे पहले स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया के माध्यम से करीब 22 विधायकों का इस्तीफा दिलाया फिर वहां उपचुनाव करा कर सत्ता कांग्रेसी छीन ली ।इसके भाजपा ने यह प्रयास सचिन पायलट के माध्यम से राजस्थान में भी किया लेकिन वहां वह सचिन के पास सत्ता बदलने लायक विधायकों का समर्थन नहीं होने के कारण सफल नहीं हो पाए।

वहीं पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और भाजपा से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की खींचतान से वहां कांग्रेस असमंजस में रही है केंद्रीय नेतृत्व ने वहां नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बना कर मामले को बैलेंस करने का प्रयास किया है लेकिन मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अभी समझाना सिद्धू के साथ मिलकर कांग्रेस की सत्ता में वापसी के प्रयास बहुत कम हुए हैं। वह भी नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह सर अकाली दल के साथ सांठगांठ करना और प्रदेश की जनता के साथ किए वादे और ना करने का आरोप ट्वीट द्वारा लगाया था जिसस सिद्धू से नाराज थे।

यहां पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दास ने मुख्यमंत्री द्वारा उनकी सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने का मामला उठाया गया है और मुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि पिछले 15 सालों में कांग्रेस ने जनता के लिए क्या किया। इस पर गोविंदास में पलट कर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की पूर्व की सरकारों में मंत्री नहीं थे क्या उनकी जवाबदारी नहीं थी । उन्होंने ने इबोबी सिंह की सरकार में सरकारी प्रवक्ता के तौर पर भी कार्य किया था।

उन्होंने कोविड काल मे लोगों को कितना पैसा दिया। बल्कि उन्होनें ने पेट्रोल के माध्यम से जनता की जेब से 167 करोड़ की वसूली क्यो की।

गोविंदा दास को कांग्रेस की राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विगत दिसंबर में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था कांग्रेस के एक अन्य नेता गैखगम गंगई ने कहा कहा कि इन विद्यायको के भाजपा में जाने का कोई असर नही पड़ेगा। वही लोग कांग्रेस से बाहर जा रहे हैं जिनका लोकतांत्रिक मूल्यों पर कम विश्वास कर निजी लाभ की ज्यादा बात करते हैं।