बाल संप्रेषण दुष्कर्म पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐसा बयान ,अब बचना मुश्किल है आरोपियों का (देखिए वीडियो)

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक प्रश्न के जवाब में हल्द्वानी के बाल संप्रेषण गृह में हुए नाबालिक के साथ दुराचार के मामले में कहा की धामी सरकार में ऐसे आरोपियों का बचना मुश्किल है इन पूरे मामलों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अवगत है और सीधे इस मामले पर उन्होंने संज्ञान लिया है।

मामले की जांच के बाद आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा उत्तराखंड के लोगों को इस तरह के अपराधों पर किसी को समान नहीं करना चाहिए और ना ही सरकार ऐसे मामलों में किसी आरोपी को बख्शने को तैयार है।

वह यहां संभाग कार्यालय में कुमाऊं मंडल के सांगठनिक जिलों के अध्यक्षों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की फीडबैक ले रहे थे तथा आगामी दिवस युवा सिख सम्मेलन में प्रतिभा कर हजारों युवाओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने की मुहिम में शामिल हो रहे हैं एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही मंत्रिमंडल में नए लोगों को मौका दिया जाएगा प्रधानमंत्री मोदी जी के युवाओं और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को मौका दिए जाने को भी उत्तराखंड में तवज्जो दिया जाएगा ।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री युवा है तथा कई युवाओं को उन्होंने विभिन्न दायित्व से नवाज भी है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को जोड़ने का काम करते हैं उसी की तर्ज पर रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन किया जा रहा है

कुमाऊं के विभिन्न संगठन जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बातचीत तथा उनसे फीडबैक लेने के दौरान संगठन में अधिक से अधिक युवाओं और लोगों को जोड़ने के लिए कार्यक्रमों को और अधिक गति देने के लिए उन्होंने जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए