भाजपा नेता के अवैध निर्माण को प्राधिकरण ने रुकवाया, दिया नोटिस

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में नजूल भूमि पर बिना नक्शा पास कराए दुकानों का अवैध ढंग से निर्माण कराने पर नगर विकास प्राधिकरण टीम ने भाजपा नेता को नोटिस दे दिया है लेकिन नोटिस देने गई टीम की भाजपा नेता से बहस हुई और गर्मा गर्मी को देखते हुए पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया लेकिन भाजपा नेता को तीन नोटिस देकर लौट आई जानकारी अनुसार प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि राजपुरा पुलिस चौकी के सामने बिना नक्शा पास कराए अवैध ढंग से दुकान बनाए जाने को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद गत दिवस प्राधिकरण के जेल के नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ जो अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए वहां पर पहुंची लेकिन जैसे ही प्राधिकरण की मौके पर पहुंची वैसे ही भाजपा एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दिनेश रंधावा भी मौके पर पहुंच गए और कार्यवाही का जमकर विरोध करने लगे।

Ad
Ad

जिसके बाद उनकी प्राधिकरण टीम से तीखी बहस भी शुरू हो गई लेकिन प्राधिकरण के जेई ने पुलिस फोर्स को मौके पर बुला लिया लेकिन उसके बाद भी दोनों पक्षों में जमकर बहस होती रही इसी बीच भाजपा नेता दिनेश रंधावा का कहना है कि उन्हें एक भी नोटिस प्राधिकरण टीम के द्वारा नहीं दिया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसके बाद प्राधिकरण टीम ने रंधावा को नोटिस दिया और चली गई इस पूरे मामले में दिनेश रंधावा का कहना है कि पूरा राजपुरा नजूल भूमि पर बसा है लेकिन मैंने अपने कब्जे पर ही निर्माण किया है कई भी अतिक्रमण नहीं किया है। बता दें कि इस पूरे मामले को एक पहलू राजनीति से इंस्पायर्ड है।

भाजपा नेता के अवैध निर्माण पर रोक लगाने पहुंची टीम तो बजने लगे अधिकारियों के फोन

जैसे ही नगर विकास प्राधिकरण टीम भाजपा नेता दिनेश रंधावा के अगर निर्माण को रुकवाने पहुंची रहते हैं वैसे ही अधिकारियों के फोन बजने लगे और सभी रंधावा की पैरवी पर लग गए बता दें कि हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक प्राधिकरण के अधिकारियों को फोन कर इस कार्यवाही को रुकवाने के लिए जुट गए।

इस पूरे मामले को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि प्राधिकरण टीम को राजपुरा में नजूल भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत मिली उसके बाद प्राधिकार तीन मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण करते पाया गया फिलहाल अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया है और अवैध निर्माण कर्ता भाजपा एससी प्रकोष्ठ के महामंत्री दिनेश रंधावा को नोटिस दे दिया गया है।