भाजपा ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनाकर धरातल पर उतारी, 33 समितियों का किया गठन,जानिए किन्हें मिली जिम्मेदारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए जहां से भी राजनीतिक पार्टी चुनाव जीतने की भाषण बाजी कर रही है वहीं दूसरी तरफ चुनाव में रणनीति बनाने से लेकर उसे धरातल पर उतारने के लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है।

जीत हासिल करने के लिए समितियों में जहां अनुभव वाले और बड़े नेताओं को कमान दी गई है। वहीं, युवा चेहरों और समान्य कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।भाजपा ने 2022 विधानसभा चुनाव के लिए 33 समितियों का गठन किया है।

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक होंगे। चुनाव प्रबंधन समिति में अजय टम्टा संयोजक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, गढ़वाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, ज्योति प्रसाद गैरोला, बलराज पासी, गोविंद सिंह बिष्ट और महेंद्र भट्ट को सह संयोजक बनाया गया हैं।

चुनाव घोषणा पत्र समिति का प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के प्रमुख बनाए गए हैं। चुनाव घोषणा पत्र समिति में नरेश बंसल, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल चंदन राम दास, हरभजन सिंह चीमा और ऋतू खंडूरी को सह प्रमुख बनाया गया है।