हल्द्वानी पुलिस और एसओजी को मिली बड़ी कामयाबी गुलदार की खाल के साथ वन्य जीव तस्कर दबोचा

ख़बर शेयर करें

पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह इस खाल को बेचने के लिए सूरत ले जा रहा था। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।शांति व्यवस्था कायम रखने और अवांछित तत्वों की धरपकड़ को लेकर बीती रात चोरगलिया थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक तस्कर गुलदार की खाल लेकर जा रहा है।

इस पर पुलिस ने एसओजी और वन विभाग की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान जसपुर खोलिया के पास घेराबंदी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को देखकर एक संदिग्ध झाड़ियों में छिपने का प्रयास करने लगा।


शक होने पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में युवक के बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया, चोरगलिया बताया है। पुलिस की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तस्कर से जानकारी जुटाई है।


मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसने गुलदार को मांस में जहर मिलाकर मारा और खाल निकाल ली। जिसे बेचने के लिए वह सूरत गुजरात में बेचने के लिए ले जा रहा था। 165 सेमी लंबी यह गुलदार की खाल 6 माह पुरानी होना बताया गया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।


पुलिस टीम को आईजी डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने पांच हजार और एसएसपी पंकज भट्ट ने ढ़ाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में एसओ चोरगलिया भगवान सिंह महर, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएसआई तनवीर सिंह, हेड कांस्टेबल विशेष बाबू, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, कांस्टेबल राजेश, भानू प्रताप, अशोक रावत, दिनेश नगरकोटी, अनिल गिरी के साथ वन रेंजर घनानन्द चन्याल समेत वन कर्मी शामिल रहे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.