बिग ब्रेकिंग- उम्र 22, हाथों में मेहँदी, गले में दुपट्टा, राहुल से जुड़ी युवा कांग्रेस नेत्री की सूटकेस मे मिली लाश

ख़बर शेयर करें

कौन होगा हत्यारा, गुत्थी बनी पहेली

Ad

रोहतक skt. comके

कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता 22 वर्षीय  हिमानी नरवाल का शव रोहतक बस स्टैंड के पास रोहतक— दिल्ली रोड पर छोड़े गए एक सूटकेस से बरामद हुआ है। अनुमान लगाया गया है कि उनकी हत्या गलाघोंट कर की गई है।  हिमानी रोहतक में कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं, जो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हिमानी की हत्या की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। 

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे सांपला बाईपास नेशनल हाईवे नंबर 9 पर बस स्टैंड के साथ लगती दीवार के पास काले रंग के नए सूटकेस में शव मिला। पुलिस ने एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया के साथ जांच की। लड़की के गले में चुन्नी बंधी मिली। एफएसएल टीम को युवती की नाक से खून बहता मिला है। इसके अलावा सूटकेस से कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं। इनके नमूने साक्ष्य के तौर पर लिए गए हैं। हिमानी के हाथों पर मेहंदी लगी थी, जबकि कानों में छोटी-छोटी दो-दो बालियां मिली हैं। 

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि रोहतक में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक लड़की की इस तरह से हत्या और सूटकेस में उसका शव मिलना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। यह अपने आप में राज्य की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है। इस हत्या की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।

मामले को लेकर हरियाणा कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि एक शव मिला है। शव हमारी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का है। यह बेहद दुखद और चौंकाने वाला है। इस मामले में एक एसटीआई का गठन किया जाना चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थीं।

सांपला पुलिस स्टेशन के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि हाईवे के किनारे झाड़ियों में एक सूटकेस के अंदर एक शव मिला है। FSL टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच की जाएगी। ऐसा लगता है कि हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया है। आगे की जांच जारी है।

शनिवार को किसी राहगीर ने बस स्टैंड की दीवार के पास पड़े एक काले रंग के सूटकेस को देखा और उसकी संदिग्ध स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सूटकेस को कब्जे में लेकर जब खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला। सांपला में मिले शव की पहचान रोहतक की युवती के रूप में हुई है। युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई गई है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया, जिसने सबूतों को इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि सूटकेस वहां किसने रखा। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई होगी और पहचान छिपाने के लिए शव को यहां फेंका गया होगा।