बागेश्वर में फौजी के बेटे की मौत मामले पर बड़ा एक्शन, सचिव ने डॉक्टरों को भेजा नोटिस




बागेश्वर में डेढ़ साल के मासूम शुभांशु की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद शासन ने सीएमओ द्वारा जल्दबाजी में बनाई गई जांच टीम और डॉक्टरों को दी गई क्लीन चिट पर सवाल उठाए हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों को भेजा नोटिस
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम में शामिल सभी डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अब कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत फौजी के बेटे शुभांशु की मौत मामले की गहन जांच करेंगे।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया था लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बावजूद सीएमओ ने तत्काल जांच टीम गठित कर डॉक्टरों को क्लीन चिट दे दी थी। लेकिन अब शासन के हस्तक्षेप से यह मामला फिर से खुल गया है और जिम्मेदारी तय करने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें