शारदा काम्प्लेक्स पर हो सकती बड़ी कार्यवाही





29 जुलाई को सुनवाई
हलद्वानी skt. com
नैनीताल रोड पर विगत दिनों चर्चा में आए शॉपिंग कंपलेक्स शारदा पर डीडीए कोर्ट में 29 जुलाई को सुनवाई होनी है ।
नैनीताल रोड में सरस मार्केट के ठीक सामने शारदा होटल में शारदा कंपलेक्स का निर्माण हुआ है जो कि नगर निगम और जिला विकास प्राधिकरण की नजर में आ चुका है। इस संबंध में चालानी कार्रवाई होने के साथ ही अब इस पर मामला 29 जुलाई को सुना जाएगा डीडीए के कोर्ट में यह मामला आने पूरे शहर की निगाह है। वही शारदा होटल के आलोक शारदा ने कहा कि काम्प्लेक्स नही बना है बलिक होटल का सौन्दरीकर्ण हुआ है। होटल का नक्शा 1987 में पास हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें