Bhimtal accident : भीमताल हादसे को लेकर बस चालक रमेश पाल ने बताया कि क्यों हुआ था हादसा
बुधवार को भीमताल हुए में हादसे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दिल्ली नंबर की कार को बचाने के चलते बस हादसे का शिकार हो गई। बता दें कि बुधवार दोपहर भीमताल में आमडाली के पास एक कार को बचाते समय रोडवेज बस पैराफिट को तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 यात्री घायल हैं।
कार को बचाने के चलते खाई में गिर गई बस
भीमताल हादसे को लेकर बस चालक रमेश पाल ने बताया कि हादसा क्यों हुआ था। बता दें कि बस चालक भी गंभीर रूप से घायल है और सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। चालक ने बताया कि रोडवेज बस पिथौरागढ़ से सुबह 5 चली।
दोपहर करीब 1:45 बजे भीमताल के सलड़ी के पास पहुंची और यहां हादसे का शिकार हो गई। यहां बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। चालक के मुताबिक हादसा दिल्ली नंबर की एक कार को बचाने के दौरान हुआ। जबकि प्रशासन की ओर ऐसी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। परिवहन विभाग हादसे की जांच शुरू कर दी है।
भीमताल हादसे में चार की मौत, 24 घायल
बता दें कि बुधवार दोपहर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही बस खाई में गिर गई। इस हादसे में एक बच्चे समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक-परिचालक समेत 24 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसमें से 21 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों का ईलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें