#bharti ghotala एक और भर्ती घोटाले पर धामी का वार, स्थगित की आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टरों की नियुक्ति और प्रक्रिया

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

धामी सरकार ने विपक्ष के पास यह मुद्दा जाने से पहले ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है सीएम कार्यालय की ओर से बताया गया है कि सीएम के आदेश के बाद अब जिन अभ्यर्थियों का चयन हुआ था उन्हें रद्द कर दिया है तथा इसी महीने होम्योपैथिक डॉक्टरों की भर्ती के लिए होने वाले साक्षात्कार को भी स्थगित कर दिया है

इस पर सघन जांच होने के बाद ही अब इस प्रक्रिया को आगे चलाया जाएगा किसी भी प्रकार की भर्तियों में गड़बड़ी होने पर कम पुष्कर सिंह धामी सख्त नजर आए हैं उन्हें ए वीबीपी के पदाधिकारियों ने इस संबंध में शिकायत की थी इससे पहले यह मामला अखबारों में भी उछला था

इस पूरे मामले में हालांकि चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ रावत ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की संभावना का विगत दिनों इनकार किया था लेकिन पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत आने पर इस मामले में चयन को स्थगित कर और आगे की साक्षात्कार परीक्षा को निरस्त कर दिया है आगे जांच होने के बाद ही इस मामले पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।

इस मामले को इससे पहले उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पवार द्वारा भी आयोग के सामने उठाया था जिसमें उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास की बेटी के चयन पर भी उंगली उठाई थी

आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा भर्ती में लगातार कई तरह की शिकायतें मिल रही थी। इस पर सीएम धामी ने एक्शन लिया है। सीएम धामी ने गड़बड़ी की शिकायतों के बाद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।

इस प्रकरण में एबीवीपी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उनको शिकायत दी थी, जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने तत्काल इस परीक्षा को स्थगित करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्पूर्ण प्रक्रिया की गहनता से जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।


इस बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा किए गए चयन एवं की जा रही चयन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है।