सावधान साइबर ठगों से – कमाल हो गया यहां तो जिला जज भी हो गए ठगी के शिकार
हरिद्वार इसकेटी डॉट कॉम
साइबर ठग कितनी चालाकी के साथ लोगों को ठग लेते हैं उसके बाद ठगी का शिकार आत्मग्लानि महसूस करता है. आम नागरिक तो कई बार ठगी के शिकार हो जाते हैं लेकिन यहां तो गजब ही हो गया जज साहब भी इन ठगों के झांसे में आ गए और डेढ़ लाख रुपया गवा बैठे. उत्तराखंड में फाइबर ठगी के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ठगी के शिकार लोगों में जब साहब का भी नाम दर्ज हो गया
ताजा मामला हरिद्वार जिले का है जहां जिला सत्र न्यायालय में जिला जज अनिरुद्ध भट्ट पास किसी परिचित के नाम से एक मैसेज आता है कि वह उन्हें ₹10000 के 15 अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीदें और इस की रकम वह शाम तक उन्हें चुकता कर देंगेl सबूतों का बारीकी से अध्ययन करने वाले जज साहब यहां गच्चा खा गए उन्होंने बिना उस परिचित से फोन किए ही अमेजॉन गिफ्ट कार्ड खरीद कर उसका लिंक व्हाट्सएप कर दिया .
देर बाद उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए गए इसकी भनक लगते ही जज साहब तुरंत हरकत में आए उन्होंने अपने परिचित से फोन लगाकर पूछा तो परिचित ने कहा कि उन्होंने तो ऐसा कोई मैसेज नहीं किया था
. इसके बाद जज साहब ने सिडकुल चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई सिडकुल थाने के एसएचओ प्रमोद उनियाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें