सीएम धामी के सैन्य धाम के बयान पर बल्यूटिया का करारा प्रहार, कहा चुनावी सैन्य धाम के लिए कुचली जा रही हैं भावनाए

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बयान “ सैन्य धाम में दिखे उत्तराखण्ड की झलक” पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि शहीदों के आश्रितों की पेंशन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाना उनकी असलियत को उजागर करता है.

अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाने वाले प्रखर प्रवक्ता दीपक बलुटिया ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री सैन्य धाम की बात करते हैं, दूसरी तरफ धामी सरकार शहीदों के आश्रतों को उनके अधिकार से वंचित करने के पर आमादा है।
बल्यूटिया ने कहा कि सैनिक व अर्ध सैनिक शहीदों के परिवारजनों की भावनाओं को कुचल कर भाजपा ईटें, गारे के चुनावी सैन्य धाम की तैयारी में जुटी है।


बल्यूटिया ने कहा कि धामी सरकार ने शहीद सैनिकों एवं अर्धसैनिकों के परिवारों व आश्रितों को मिलने वाली 10 लाख रुपये की अनुदान अनुग्रह राशि में पहले रोक लगाई जिसे शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं उनके परिवारजनों ने मा० उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में चुनौती दी जिसमें मा० उच्च न्यायालय शहीदों के पक्ष में फैसला दिया जो धामी सरकार को रास नहीं आया।

धामी सरकार ने मा० उच्च न्यायालय के फैसले को डबल बेंच में चुनौती दी जिसमें डबल बेंच ने भी पूर्व निर्णय को शहीदों के परिवारजनों के पक्ष में यथावत् रखा। शहीदों के अधिकार छिनने पर आमादा धामी सरकार ने बिना कोई कसर छोड़े शहीदों के परिवारजनों को मिलने वाली 10 लाख अनुदान अनुग्रह राशि नहीं देने की मनसा से मा० सर्वोच न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर की है जो वर्तमान में लंबित है।


बल्यूटिया ने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि सैन्य धाम भाजपा सरकार के सिर्फ और सिर्फ़ चुनाव साधने का शिगूफा भर है। सैनिकों व शहीदों के परिवारजनों से सरकार को कोई हमदर्दी नहीं है।
बल्यूटिया ने कहा कि यदि सरकार सही मायने में सैनिक परिवारों के कल्याण की बात करती है तो सबसे पहले मा० सर्वोच न्यायालय में सहीद सैनिक व अर्धसैनिक परिवारों को मिलने वाले 10 लाख रुपये के अधिकार में रोक लगाने हेतु दायर विशेष अनुज्ञा याचिका (special leave to appeal) को वापस ले और शहीदों के परिवारजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.