bageshwar up chunav- छठवें चरण में BJP इतने वोटों से आगे

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी। आठ से लेकर 11 बजे तक अब तक छह चरण की मतगणना हो चुकी है। जिसमें बीजेपी 1700 वोटों

छठवें चरण में बीजेपी को 1700 वोटों की बढ़त
बागेश्वर उपचुनाव के लिए छठवें चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है। जिसमें बीजेपी को 1700 वोटों से आगे चल रही है। दोपहर 12 बजे तक चुनाव रिजल्ट आने की संभावना है।

बीजेपी पार्वती दास 15253
कांग्रेस बसंत कुमार 13553
यूकेडी अर्जुन देव 358
एसपी भगवत प्रसाद 291
यूपीपी भागवत कोहली 126
नोटा 585

पांचवे चरण में BJP 1091 वोटों से आगे
बागेश्वर उपचुनाव में मुकाबला टक्कर का है। जहां पहले और दूसरे चरण में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुामर आगे थे। तो वहीं तीसरे, चौथे और पांचवे चरण में बीजेपी आगे है। पांचवे चरण की मतगणना में बीजेपी तो 1091 वोटों की बढ़त मिली है। पांचवें रांउड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 12436 वोट मिले हैं।

पिछले चार राउंड में हुआ कड़ा मुकाबला

BAGEHSWAR BY ELECTION RESULT