#india #pakistan देश का नाम ‘भारत’ किया तो पाकिस्तान अपना लेगा ‘इंडिया’ नाम, पढ़ें यहां

ख़बर शेयर करें

देश में इन दिनों कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्र की सरकार देश नाम इंडिया से बदलकर भारत रख सकती है। ये कयास तब से ज्यादा तेज हुए जब दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शामिल वर्ल्ड लीडर्स के भेजे निमंत्रण पत्र में ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ वाक्य का इस्तेमाल किया गया। उधर पाकिस्तान से भी अब इस नाम पर प्रतिक्रिया सामने आई है।

Ad
Ad

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान ‘INDIA’ नाम पर अपना दावा कर सकता है। तर्क दिया जा रहा है कि अंग्रेजों ने INDIA नाम अविभाजित ‘भारत’ को दिया था। अगर भारत ‘INDIA’ यह नाम नहीं लेता है स्वाभाविक तौर पर पाकिस्तान INDIA नाम पर अपना दावा करेगा। साउथ एशिया इंडेक्स के एक्स हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है- ‘अगर भारत संयुक्त राष्ट्र स्तर पर आधिकारिक तौर पर INDIA नाम की मान्यता रद्द कर देता है तो पाकिस्तान “INDIA” नाम पर दावा कर सकता है। पाकिस्तान में राष्ट्रवादी लंबे समय से तर्क देते रहे हैं कि INDIA नाम पर पाकिस्तान का अधिकार है, क्योंकि यह सिंधु क्षेत्र को संदर्भित करता है।

एशिया इंडेक्स के ट्रवीट में दावा
वहीं साउथ एशिया इंडेक्स के ट्रवीट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय दक्षिणपंथियों को लंबे समय से इंडिया नाम से नफरत है। इस बीच पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दावा किया है कि देश का मूल नाम निर्विवाद रूप से भारत था और अंग्रेजों ने ही इस इंडिया कहना शुरू किया था।

INDIA नाम अंग्रेजी शासन में दिया
बता दें कि INDIA नाम अंग्रेजी शासन में दिया गया था, जिसका भारत करीब 200 वर्ष तक गुलाम रहा था। लंबी लड़ाई के बाद 15 अगस्त 1947 में भारत आजाद हुआ, लेकिन बंटवारे के तहत एक दिन पाकिस्तान को अलग देश बना दिया। इसे भारत को बांटकर बनाया गया।