हत्या कर भाग रहे बदमास ने पुलिस से घिरता देख उठाया यह कदम,लेकिन इसके बाद भी हो गई अनहोनी


गुरुग्राम एजेन्सी skt. com
फरुखनगर के झज्जर गेट पर पूर्व पार्षद मुकेश सैनी के पोते राकेश सैनी की दो गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपित बदमास ने पुलिस से घिरने के बाद खुद को गोली मारी। लेकिन नशे की हालत की वजह से गोली सिर पर लगने के बजाय बगल से फिसल गई । जिसके बाद पुलिस ने उसे इस तरह के नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया। दोपहर फिल्मी अंदाज में चरखी दादरी में गिरफ्तारी की गई।
आरोपित की पहचान झज्जर के इस्माइलपुर गांव निवासी पंकज रूप में की गई। राकेश को हत्या के बाद वह पहले झज्जर और फिर भागकर चरखी दादरी पहुंचा था।
बताया जाता है कि बुधवार दोपहर चरखी दादरी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर आरोपित खड़ा था। पास में रहने वाले कुछ लोगों ने जब इसे इस हालत में देखा तो पुलिस को सूचना दी। जीआरपी समेत अन्य नजदीकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर उसने तीन बार हवा में और एक बार पुलिसकर्मियों की तरफ फायर किया। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद जब पुलिस आगे बढ़ी तो उसने खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली चलाने की धमकी दी और चंद सेकेंड बाद उसने गोली चला भी दी।
हालांकि, फायर होने पर उसका हाथ फिसल गया और गोली सिर के पास से गुजर गई। इससे वह नीचे गिर गया और पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। वह काफी नशे में लग रहा था। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान पंकज के रूप में की गई। आरोपित के पास से दो अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
आरोपित फिलहाल जीआरपी की गिरफ्त में है। जीआरपी के अनुसार पूछताछ में उसने मंगलवार को फरुखनगर में युवक राकेश की हत्या की वारदात स्वीकार की। यह भी बताया कि हत्या के बाद वह इस्माइलपुर गांव चला गया था।
बुधवार सुबह उसे एक और व्यक्ति की हत्या करनी थी, लेकिन जब वह वारदात करने पहुंचा तो आरोपित नहीं मिला। इसके बाद वह भागकर झज्जर अनाज मंडी पहुंचा। यहां से निजी वाहन या बस से चरखी दादरी गया था। पकड़े जाने पर वह इतने नशे में था कि उसे खुद नहीं पता था कि वह भागकर कहां जा रहा था।
फरुखनगर के वार्ड नंबर 10 निवासी 33 वर्षीय राकेश सैनी ने झज्जर गेट के पास चाय-समोसे की दुकान कर रखी थी। सोमवार शाम आरोपित पंकज अपने साथियों के साथ समोसा खाने दुकान पर आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी राकेश से झड़प हो गई थी।
आरोपित द्वारा देख लेने की धमकी देने पर राकेश ने फरुखनगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी भी दी थी। हालांकि, लिखित शिकायत न होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दूसरे दिन मंगलवार सुबह दस बजे आरोपित बाइक पर आया और काउंटर पर बैठे राकेश पर फायरिंग कर दी।
राकेश के सीने पर एक और कोहनी के पास एक गोली लगी थी। इसमें उसकी मौत हो गई थी। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन, दुकानदारों ने झज्जर गेट पर जाम भी लगाया था। पुलिस ने अधिकारी ने 48 घंटे के भीतर आरोपित को पकड़ने का आश्वासन दिया था।हत्या के बाद फरुखनगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही थीं। आरोपित के चरखी दादरी में पकड़े जाने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को दी गई है। हत्या के मामले में पूछताछ करने के लिए गुरुग्राम पुलिस आरोपित को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी।
थाने से महज सौ मीटर दूर हत्या और पुलिस कर्मियों के उदासीन रवैये के कारण मंगलवार को स्वजन ने थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों के सस्पेंड करने की मांग की थी। पुलिस अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार, एडिशनल एसएचओ एसआई कुंदन व हेड कांस्टेबल संदीप को लाइन हाजिर कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें