छापेमारी करने गए तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफियाओं ने की ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हरिद्वार समेत उत्तराखंड के खनन वाले इलाकों में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो रखे हैं। कार्रवाई करने जा रही शासन प्रशासन की टीम पर हमला किया जा रहा है। मनाही के बावजूद धडल्ले से खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं में जरा भी खौफ नहीं है। इनको किनकी शरण मिली है ये समझ से परे हैं लेकिन बिना मिली भगत के ये संभव नहीं है. खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब शासन प्रशासन के अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं.


ताजा मामला रुड़की के बुग्गावाला क्षेत्र के मजहिदपुर सतीवाला का है जहां खनन पकड़ने गई तहसीलदार की गाड़ी पर खनन माफियाओं ने ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। मामला बीते दिन देर रात का है। मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार को सूचना मिली थी कि मजाहिदपुर सतीवाला में अवैध खनन हो रहा है। जिसकी जानकारी मिलने पर वह प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। प्रशासन की सक्रियता के चलते आरोपित अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। घटना के बाद आरोपित ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गए। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गई है। पुलिस को मामले की तहरीर अभी नहीं दी गई है।