अभी-अभी कुरिया गाँव की प्रधान के खेत दहाड़ा गुलदार लोगो में दहशत

ख़बर शेयर करें

हलद्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

एक और वन विभाग के कर्मचारी हाथी पर सवार होकर आदमखोर गुलदार की खोज में पनियाली के जंगलों में खाक छान रहे हैं। वही आज कुरिया गाँव की प्रधान ज्योति के घर पास खेत में गुलदार दहाड़ने लगा। प्रधानपति एवम पीआरडी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पूर्व की ओर खेत मे गुलदार की दहाड़ सुनकर लोग सदमे में आ गए। गुलदार गयाल लोगो के घरों की ओर जाने लगा।

दिनेश प्रसाद ने बताया कि वह घर पर नही हैं उनके घर से उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने घर के अलावा पड़ोस में के लोगो दे भी इसकी तस्दीक करवाई। इसकी सूचना देने के बाद बंद विभाग की ओर से भाखड़ा तथा फतेहपुर दोनों रेजो से वनकर्मी वहां पर पहुंचे। वन कर्मियों ने फायरिंग की जिसके बाद गुलदार इधर उधर जाने लगा है।

लेकिन गुलदार के लगातार तीन दिनों से सक्रिय होने से ग्रामीणों में भय है बच्चों के बाहर निकलने और बाजार जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिनेश प्रसाद ने कहा कि ड्रोन की मदद से इस गुलदार की निगरानी रखी जाए और पिंजरा लगाकर इसे तुरंत पकड़ा जाए जिससे गांव में दहशत का माहौल बंद हो सके।