#Asia #cup एशिया कप के मैच हो सकते हैं शिफ्ट, कोलंबो में भारी बारिश की वजह से बदल सकते हैं सुपर फोर के वेन्यू
कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला बरसात के कारण धुल गया। वहीं, अब भारी बरसात के चलते टूर्नामेंट के शेष मुकाबले भी यहां से शिफ्ट किए जा सकते हैं। श्रीलंका के कोलंबों में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालांत हैं तो वहीं कैंडी में रुक-रुक कर बारिश पड़ रही है। ऐसे में सुपर-4 स्टेज के मुकाबलों को कोलंबो से शिफ्ट किया जा सकता है।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एशियन क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के सुपर-4 चरणों के मैचों का वेन्यू बदलने पर विचार कर रही है। कोलंबो में बिगड़ रहे मौसम के बारे में सभी टीमों को अवगत करा दिया गया है। वहीं, मुकाबलों को दांबुला और पल्लेकेले में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी देखेंः ‘बाबर आजम एक बड़ी चाल चूक गए’, आकाश चोपड़ा ने की भारत vs पाक मैच में पाकिस्तानी कप्तान की रणनीति की आलोचना
एशिया कप में अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले ही चल रहे हैं और अभी इस चरण के दो मैच शेष हैं। इनमें से कोई भी मैच कोलंबो में नहीं खेला जाना है। सुपर-4 चरण के मुकाबले कोलंबों में शेड्यूल किए गए थे, लेकिन मौसम विभाग ने भी अगले दिनों तक बरसात की संभावना ही जताई है। ऐसे में जल्द ही एसीसी इस संबंध में फैसला ले सकता है।
यह भी देखेंः शादाब खान ने बांधे हार्दिक पंड्या के जूते के फीते, खेल भावना ने जीता फैंस का दिल
भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी बारिश की भेंट ही चढ़ा था। हालांकि, यह मुकाबला पल्लेकेले स्टेडियम में खेला गया था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे। लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरु होने से पहले ही तेज बारिश शुरु हो गई। इसके बाद मुकाबला रद करना पड़ा। जिसके चलते पाकिस्तान ने सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अभी इसी स्टेडियम में भारत को नेपाल के खिलाफ मुकाबला खेलना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें