फिर हुआ रेल हादसा, यहां मालगाड़ी की 5 बोगी उतरी पटरी से

ख़बर शेयर करें

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद फिर से रेल हादसे की खबर सामने आई है। यहां बारगढ़ जिले में एक मालगाड़ी की पांच बोगी पटरी से उतर गई है। इस हादसे के बाद पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी किया है।

Ad
Ad


मिली जानकारी के अनुसार, अंबावोना प्रखंड अंतर्गत बरगढ़ रोड रेलवे स्टेशन से डूंगरी चूना पत्थर खदान जाने वाली रेल पर मेढ़ापाली के पास सोमवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई I बताया जा रहा है कि पहिया टूट गया था जिस कारण हादसा हुआ । हालांकि, इस हादसे में अभी तक किसी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

रेलवे ने जारी किया बयान
वहीं हादसे को लेकर पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित किए जा रहे मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे हैं। यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ है। इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। रेलवे ने कहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक आदि सभी कुछ निजी कंपनी द्वारा ही मेंटेन किया जाता है।