Anant-Radhika Wedding: मुकेश अंबानी ने भेजा बाबा केदार को अपने बेटे की शादी का कार्ड, मंदिर में रखा निमंत्रण पत्र
प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेट अनंत अंबानी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट से शादी(Anant-Radhika Wedding) करने जा रहे हैं। आज कल सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें ही छायी हुई है। आजकल दोनों की शादी की रस्में चल रही हैं। फक्शंस की तस्वीरे और फोटोज वायरल होती रहती है। इसी बीच मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी का कार्ड भगवान केदारनाथ को भी भेजा है।
बाबा केदार को भेजा शादी का कार्ड (Anant-Radhika Wedding)
अनंत अबानी की शादी का कार्ड बाबा केदार को भी भेजा गया है। जहां धाम के प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग ने शादी का निमंत्रण पत्र ग्रहण किया। जिसके बाद शादी के कार्ड को मंदिर में रखा गया। इसके अलावा बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समीति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी शादी का कार्ड दिया गया।
केदारनाथ- बदरीनाथ से जुड़ी है आस्था
बता दें कि अंबानी परिवार की केदारनाथ और बदरीनाथ धाम से आस्था जुड़ी हुई है। कई बार मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ बाबा केदार और बदरीनाथ के दर्शन करने के लिए आए है। इसके अलावा मुकेश के छोटे भाई उद्योगपति अनिल अंबानी को भी कई बार बाबा के दर्शन करते हुए देखा गया हैं। इसके साथ ही दूल्हे राजा अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रहे हैं। इसके साथ ही अंबानी परिवार की तरफ से कई सालों से केदार और बदरी धाम के लिए भोग की राशि भी दी जाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें