दुःखद -रूस – यूक्रेन युद्ध की भेंट चढ़ा एक भारतीय छात्र

ख़बर शेयर करें

नई दिल्ली एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

भारत सरकार जहां भारतीय छात्रों को वापस लाने में तेजी दिखा रही है अभी तक 14 सौ से अधिक छात्रों को भारत लाया जा चुका है लेकिन वही एक बहुत बुरी खबर भी सामने आ रही है कि कर्नाटक के रहने वाले एक छात्र की रूस यूक्रेन युद्ध में गोलाबारी से मृत्यु होने का समाचार भी आया है ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि भी की हैजानकारी के अनुसार यूक्रेन के युद्ध मे एक भारतीय छात्र को जान गंवानी पड़ी है। यूक्रेन में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, यह स्‍टूडेंट कर्नाटक राज्‍य से है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा गहरा दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खार्किव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।