अखबार में छपे एक विज्ञापन ने उत्तराखंड के इस मंडल में मचाया बवाल

ख़बर शेयर करें

देहरादून में छपे एक विज्ञापन ने पूरे गढ़वाल में उबाल और बबाल दोनों मचा दिए हैं। जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। हालांकि विज्ञापन नौकरी से सम्बंधित है। जिसमें ऑफिस के दफ्तर की साफ सफाई और चाय पिलाने वाले की खोज की जा रही है।


अगर आप गढ़वाली हैं तो आपको भी इस विज्ञापन को देख गुस्सा जरूर आया होगा। विज्ञापन है तो नौकरी के लिए लेकिन इस विज्ञापन पर लिखा हुआ है आवश्यकता है एक गढ़वाली लड़के की जो ऑफिस की साफ सफाई व चाय पानी आदि। यह विज्ञापन देहरादून से ही प्रकाशित हुआ है।


विज्ञापन से मचा बवाल
विज्ञापन के पोस्ट होते ही यह आग की तरह वायरल होने लगा। जिसके बाद से लोगों ने इस विज्ञापन को देख अलग अलग प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। इस विज्ञापन का उत्तराखंड के लोगों ने खूब विरोध किया। कई सामाजिक संस्था के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया। एक यूजर ने कमेंट कर कहा की दुर्भाग्य है हमारे उत्तराखंड वासियों का जो अपनी ही जमीन पर अपने लिए रोजगार पैदा नहीं कर पा रहे हैं , एक यूजर लिखता है स्वरोजगार ही एकमात्र विकल्प बचता है तो कुछ यूजरस ने इसे दुखद बताया और इसका विरोध किया।


विज्ञापन का कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने किया विरोध
विज्ञापन पर कई राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने इस विज्ञापन को शेयर कर इसका विरोध किया है। गरिमा दसौनी लिखती है what the hell, इतनी जुर्रत, पहाड़ियों अभी भी तुम्हारी भुजाएं ना फड़की खून ना खोला तो वह पानी है।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.