PMO का अफसर बन उत्तराखंड भी घूमा ठग किरण पटेल? तस्वीरें आईं सामने, जांच शुरु

ख़बर शेयर करें

पीएमओ का अफसर बन कर जेड प्लस सुरक्षा में कश्मीर में घूमने वाला ठग किरन पटेल ने उत्तराखंड में भी खूब मौज मारी थी। इस बात का खुलासा उसके सोशल मीडिया अकाउंट से हुआ है। उसने देहरादून के साथ ही अलग अलग स्थानों की फोटोज अपने अकाउंट पर शेयर की है।

Ad
Ad


दरअसल हाल ही में गुजरात के रहने वाले एक ठग किरन पटेल के पीएमओ अफसर बनकर कश्मीर का दौरा करने और सेना की चौकियों पर जाने का मामला सामने आया था। किरन पटेल को इस दौरान जेड प्लस सुरक्षा दी गई थी और उसकी खूब खातिरदारी की गई।


सोशल मीडिया से खुली पोल
सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद ठग किरन पटेल के कारनामे की पोल खुली। पता चला कि ठग अपनी पत्नी के साथ अधिकारियों को बेवकूफ बना रहा था।
वहीं अब इसी ठग किरन पटेल के उत्तराखंड आने का भी खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि किरन पटेल ने उत्तराखंड में भी खूब मौज मारी है।


केदारनाथ घूमा, परमार्थ निकेतन भी गया
अब पुलिस ने किरन पटेल के आने जाने की जानकारी जुटा रही है। पता किया जा रहा है कि कहीं उसने उत्तराखंड में भी तो खुद को पीएमओ का अफसर बता कर स्पेशल ट्रीटमेंट तो नहीं लिया?


पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है और अगर ऐसा पाया जाता है तो किरन पटेल के खिलाफ उत्तराखंड में भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।


पुलिस ने आरोपी किरण पटेल के ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगालना शुरु किया है। इसमें देहरादून के मालदेवता इलाके की तस्वीरों के साथ ही केदारनाथ के साथ ही परमार्थ निकेतन की तस्वीरें शामिल हैं। ये तस्वीरें अगस्त 2022 के आसपास की हैं।


सूत्र बता रहें हैं कि किरण पटेल ने राज्य में वीआईपी ट्रीटमेंट के तहत केदारनाथ के लिए हेली सेवा और होटल्स में स्टे लिया है।