विधानसभा में रक्षक पद पर फर्ज़ीवाड़े का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

विधानसभा में रक्षक पद पर फर्ज़ीवाड़े का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक रक्षक पद पर नियुक्ति लेने के प्रयास किया गया। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद महिला और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है।



अधिकारियों ने इस पत्र को फर्जी बताया है। बता दें यह पत्र 3 मार्च को जारी किया था। पत्र में अपर सचिव सचिवालय प्रशासन के तौर पर आलोक कुमार का नाम लिखा था। लेकिन जानकारी के मुताबिक इस नाम का कोई भी अधिकारी सचिवालय में मौजूद नहीं है।


हालांकि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद महिला और उसके साथी को हिरासत में लिया है और नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।