अप्रैल में इस तारीख़ तक यूपी से उत्तराखंड नहीं लौटे शिक्षक तो होंगे निलंबित

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के कई शिक्षक राज्य के बाहर अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शासन की ओर से संबंधित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है।शासन ने पांच अप्रैल तक सभी शिक्षक मूल विभाग में योगदान दें। ऐसा न करने पर संबंधित को निलंबित कर दिया जाएगा।

Ad
Ad


उत्तराखंड के कई शिक्षक राज्य के बाहर अन्य राज्यों यूपी, बिहार और दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शासन ने उत्तर प्रदेश में कार्यरत उत्तराखंड के चार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी है। राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को शासन ने एक पत्र लिखा है।


जिसमें लिखा गया है कि पांच अप्रैल तक सभी शिक्षक मूल विभाग में योगदान दें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित को निलंबित कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।


कई शिक्षक, यूपी, बिहार और दिल्ली में दे रहे अपनी सेवाएं
प्रदेश के कई शिक्षक अन्य राज्यों यूपी, बिहार और दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शासन की ओर से संबंधित शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गई है।
मिली जीनकारी के मुताबिक राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ को लिखे पत्र में कहा गया है शिक्षक जिला समन्वयक के पद पर तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर गए थे।