पूरे राज्य में आज भारी बारिश का अलर्ट

ख़बर शेयर करें



उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूरे राज्य में आज बारिश का क्रम जारी रहने वाला है। वहीं कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Ad
Ad


मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते राज्य के अधिकतर इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हुआ है। यही वजह है कि राज्य में बारिश का क्रम जारी है। पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं के अधिकतर इलाकों और इनसे सटे गढ़वाल के इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने एजेंसियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।


वहीं गढ़वाल में भी मौसम आज खराब बना रहेगा। गढ़वाल के अधिकतर इलाकों में भी आज भारी बारिश हो सकती है। देहरादून में भी बारिश का अनुमान है। तेछ बौछारों के साथ देहरादून के कई इलाकों में बारिश हो सकती है।