हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एम्स ने जारी किया टोल फ्री नंबर, WhatsApp पर भी ले सकते हैं जानकारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ट्रोल फ्री नंबर

हेली एंबुलेंस सेवा के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ ही अब हेली एंबुलेंस सेवा की जानकारी वाट्सएप पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एम्स ने जारी किया टोल फ्री नंबर

एम्स ऋषिकेश में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संयुक्त हेली एंबुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। अब हेली सेवा का लाभ लेना और भी आसान हो गया है। एम्स) प्रशासन ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए टोल फ्री नंबर (18001804278) जारी किया है। इस नंबर पर संपर्क कर हेली सेवा की जानकारी ले सकते हैं।

WhatsApp पर भी ले सकते हैं जानकारी

हेली एयर एंबुलेंस मेडिकल सेवा के नोडल अधिकारी डाॅ. मधुर उनियाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य कारणों के चलते आपात स्थिति में फंसे लोगों की मेडिकल रिपोर्ट को देखने या फिर अन्य जानकारियां प्राप्त करने के लिए अब वाट्सएप नंबर 9084670331 भी जारी किया गया है।