कैबिनेट मंत्री की मारपीट पर जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही पर क्या बोले दुष्यंत पढ़े खबर

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने भाजपा कार्यालय पत्रकारों के साथ वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी आचरण वाली पार्टीहै. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा मारपीट किए जाने वाले प्रकरण पर उन्होंने साफ किया कि पार्टी और सरकार अपने अपने स्तर से जांच कर रही है जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.

यहाँ में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जिसके पश्चात मीडिया से बात करते हुए राज्य में खाली पड़े 4 कैबिनेट मंत्रियों के पद व दायित्व बंटवारे को लेकर कहा कि जल्द कैबिनेट मंत्रियों के पदों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से वार्ता की जाएगी जहां तक राज्य के दायित्व धारियों का सवाल है तो उन्होंने कहा कि दायित्व के बंटवारे की सूची लगभग फाइनल हो गई है केंद्रीय आलाकमान से हरी झंडी मिलते ही जल्द ही उसे जारी कर दिया जाएगा।


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के मारपीट के वीडियो वायरल होने पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि पार्टी संगठन और सरकार पूरी तरह से गंभीर है जांच की जा रही है जल्द जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी होगा और दोष जिसका भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।