#adani #groupअडानी ग्रुप पर लगा अहमदाबाद एयरपोर्ट के चार्जेस बढ़ाने का आरोप
वनडे वल्र्ड कप के कई मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं। इस बीच एयरलाइन कंपनियों का आरोप है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट ने चार्टर फ्लाइट्स के लिए यूजर चार्जेज में कई गुना बढ़ोतरी की है। उनका कहना है कि इस तरह यूजर चार्जेज में अचानक बढ़ोतरी करना अवैध है और इससे चार्टर ऑपरेशंस काफी महंगा हो जाएगा। इन कंपनियों ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
बता दें कि अहमदाबाद एयरपोर्ट का मालिकाना अडानी ग्रुप के पास है। देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की अगुवाई वाले इस ग्रुप का हेडक्वार्टर भी अहमदाबाद में ही है। एयरलाइन कंपनियों का आरोप है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट ने ग्राउंड हैंडलिंग चार्जेज में 10 गुना से अधिक बढ़ोतरी कर दी है।
अथॉरिटी ने दिया नोटिस
वहीं एयरपोर्ट टैरिफ तय करने वाली एजेंसी एयरपोर्ट इकनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने शुक्रवार शाम को इस बारे में एक नोटिस जारी किया। अथॉरिटी ने कहा कि उसकी मंजूरी के बिना चार्जेज और टैरिफ लगाना अवैध है। अथॉरिटी ने कहा कि कुछ एयरपोर्ट ऑपरेटर मंजूरी लिए बिना चार्जेज लगा रहे हैं जो ठीक नहीं है। सभी एयरपोर्ट ऑपरेटर्स को इस तरह के चार्ज लगाने से बचना चाहिए।
अडानी एयरपोर्ट्स के अधिकारी ने क्या कहा
हालांकि अडानी एयरपोर्ट्स के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि एक्स्ट्रा फीस एयरोनॉटिकल चार्जेज नहीं है, इसलिए एईआरए से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है। अधिकारी ने साथ ही कहा कि कंपनी बढ़ाए गए चार्जेज की समीक्षा कर रही है।
इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा को होगा नुकसान
वहीं इंडिगो, स्पाइसजेट और विस्तारा ने पुरानी दरों के बेस पर क्रिकेट टीमों को लाने ले जाने के लिए बीसीसीआई को बिड दी थी। कंपनियों के अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट के इस तरह से चार्ज बढ़ाने से कंपनियोें को काफी नुकसान होगा। इसका कारण है कि बीसीसीआई ने एक्स्ट्रा चार्ज देने से मना कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें