#Accidentदर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत अन्य घायल

Ad
ख़बर शेयर करें

श्रीनगर में तोताघाटी के पास देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रीनगर से देहरादून आ रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल हो गया।


अनियंत्रित होकर खाई में गिरा पिकअप वाहन
हादसा शनिवार देर रात करीब 12 बजे का है। जानकारी के मुताबिक वाहन श्रीनगर से देहरादून आ रहा था। तभी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।

हादसे में एक की मौत अन्य घायल


हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान दिनेश चौधरी (40) निवासी विकासनगर देहरादून के रूप में हुई। जबकि देव सिंह निवासी बदामवाला विकासनगर को इलाज के लिए अस्पताल में एम्स में भर्ती कराया गया है