काठगोदाम पुल का प्रमुख अभियंता के द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा,अधिकारियों को दिया यह निर्देश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हल्द्वानी में प्रमुख अभियंता एवम विभागाध्यक्ष,लोक निर्माण विभाग के द्वारा कुमाऊँ मंडल के दौरे पर निरीक्षण भवन,लोक निर्माण विभाग रामनगर में हल्द्वानी जोन में चल रहे विभिन्न मदो के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की। इस बैठक में नैनीताल और ऊधमसिंह नगर से अभियन्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया।बैठक में प्रमुख अभियंता,इ0 अयाज अहमद द्वारा राज्य योजना नाबार्ड एस0 सी 0एस0पी टी0एस0पी जिला योजना एवं निक्षेप  मदो के अंतर्गत चल रहे सड़क एवं सेतु के नवनिर्माण पुनर्निर्माण के संबंध में उनकी वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया और भौतिक लक्ष्यों को वित्तीय वर्ष के अंतर्गत ही समय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

प्रमुख अभियंता द्वारा नवीनीकरण कार्यों पर तेजी लाने के निर्देश दिए सभी मार्गों के केचपिट,स्कपर नाली की सफाई झाड़ी का कटान आदि कार्य वर्षा काल आरंभ होने से पहले पूर्ण कर लिया जाए इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए नैनीताल उधम सिंह नगर जिले के सभी राज्य मार्ग प्रमुख जिला मार्गों को प्राथमिकता देते हुए अन्य समस्त मांगों को भी गड्ढा मुक्त कर दिया जाए बैठक में कलसिया पुल एवं रानी बाग पुल की प्रगति की समीक्षा की गई

वह कलसिया पुल के टेंडर प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए और रानी बाग सेतु को जुलाई महीने में पूरा कर लिया जाए बैठक में मुख्य अभियंता इंजीनियर दीपक यादव द्वारा केंद्रीय सड़क  अव स्थापना निधि के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की यूटिलिटी शिफ्टिंग डिजाइन डीपीआर आदि कार्य को पूर्ण किए जाने के लिए प्रथम चरण के अंतर्गत शासन से स्वीकृति प्राप्त किए जाने के संबंध में मुख्य अभियंता से अनुरोध किया गया मॉनसून के नजरिया से रोड ओपनिंग के लिए समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु  भी प्रमुख अभियंता द्वारा निर्देशित किया गया बैठक में नैनीताल वह उधम सिंह नगर जिले के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर राजेंद्र सिंह सयाना एम पी एस रावत अरुण कुमार पांडे एवं अधिशासी अभियंता इंजीनियर अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे