MKP कॉलेज के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे

Ad
ख़बर शेयर करें

MKP कॉलेज के पास दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत

देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एमकेपी कॉलेज के पास दो कारों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. जबकि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.

दो कारों की जोरदार भिड़ंत

हादसा बुधवार देर रात का है. जानकारी के अनुसार एमकेपी कॉलेज के सामने दो दो तेज रफ़्तार कारों की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.

दोनों गाड़ियों के उड़े परखच्चे

गनीमत रही कार में सवार किसी भी व्यक्ति या राह चलते व्यक्ति को चोट नहीं आई है. हालांकि हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवार लोग नशे में थे. हालांकि पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. दोनों कारों में सवार लोग आपसी समझौते के बाद अपने घर चले गए.