सड़क में लावारिस घूम रहा था पांच साल का बच्चा, नाम के अलावा नहीं दे पा रहा था कोई जानकारी, फिर…
ज्वालापुर पुलिस को बीते रोज लावारिस हालत में एक पांच साल का बच्चा मिला. मासूम अपने नाम के अलावा पुलिस को कोई अन्य जानकारी नही दे पा रहा था. पुलिस ने आस पास बच्चे के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन बच्चे का कोई परिचित नहीं मिला.
सोशल मीडिया की मदद से बच्चे के परिजनों तक पहुंची पुलिस
ज्वालापुर पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिगत बच्चे को कोतवाली ज्वालापुर ले आई. जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू की. कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद बच्चे के परिजनों का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस ली.
माता-पिता को देखते ही बच्चे के चेहरे में आई मुस्कान
पुलिस ने इसकी जानकारी बच्चे के परिजनों को दी. विष्णु लोक कॉलोनी निवासी बच्चे के परिजन सूचना पाकर तुरंत कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे. बच्चा अपने माता-पिता को देखते ही उनसे लिपट गया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें