हरिद्वार में सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने मारी भैंसा बुग्गी को जोरदार टक्कर, एक की मौत, दो घायल
हरिद्वार में रविवार सुबह तड़के सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने भैंसा बुग्गी को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक समेत भैंसे की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल बताए जा रहे हैं.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी भैंसा बुग्गी को जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर थाना क्षेत्र में पोपीन (28) निवासी ब्राह्मणवाला, शेखर (25) और सौरभ रविवार सुबह तड़के छह बजे के करीब अपनी भैंसा बग्गी लेकर खानपुर की तरफ खेतों में जा रहे थे. खानपुर-लक्सर हाईवे पर जैसे ही वह खानपुर कस्बे के पास पहुंचे लक्सर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही पोपिन और एक भैंसे की मौत हो गई. जबकि शेखर और सौरभ घायल हो गए. हादसा होता देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें