बाजपुर हमला कांड में नया मोड़-यशपाल संजीव समेत दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

ख़बर शेयर करें

बाजपुर एसकेटी दोतकम बाजपुर में 1 कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के पुत्र पर हमले में उनके द्वारा दी गई तहरीर के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है विपक्षी पक्ष की ओर से सुखबीर सिंह ने बाजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए यशपाल आर्य उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरविंदर सिंह लाडी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Ad
Ad

सुखमीत सिंह ने बताया किचार दिसंबर की रात बाजपुर में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 4 दिसंबर को दोपहर साढ़े 12 बजे आसपास पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर (#Former_Cabinet_Minister)यशपाल आर्या, उनके पूर्व विधायक बेटे संजीव आर्या अपने कुछ साथियों के साथ बाजपुर आ रहे थे। इसका सुखमीत अपने साथियों के साथ शमशान घाट बाजपुर के नजदीक सड़क किनारे खड़े होकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे थे। तभी दोराहा तहसील व कोतवाली स्वार (रामपुर)निवासी हरमिन्दर सिंह ढिल्लन ”लाडी”(#Harmaingr_Singh_Dhillan_ladi) आये और उन्हें गालियां देते हुये अपने साथियों से कहने लगे कि ‘जान जान से मार दो सालों को’, इसके बाद पूर्व मंत्री के काफिले में चल रहे लोगोें सुखमीत और उनके समर्थकों को घेरकर पीटना शुरू कर दिया

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरमिन्दर सिंह ढिल्लन ”लाडी”, केलाखेड़ा पूर्व चेयरमैन हामिद अली, डीके जोशी, जगप्रीत सिंह, राजकुमार, मुकुन्द शुक्ला, नवदीप कंग, रजत भण्डारी, बहादुर भण्डारी, रेशम सिंह, जगदीप सिंह ”जस ढिल्लो”, तनवीर खां, गुड्डू, प्रेम सिंह यादव, डॉ. गुरमीत सिंह, अखिल भण्डारी, मंदीप खैरा, आशीष भट्ट, बलवीर सिंह, कालू”, हरदीप परमार, नितिन बिष्ट, सूरज यादव, रविन्द्र चौपड़ा उर्फ बिल्लू आदि ने प्रार्थी व प्रार्थी के समर्थकों को लात घुसों व लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा।