रामनगर के बेलगढ़ बरसाती नाले में एक बाइक सवार बह गया,बाल बाल बचा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नाले और नदियां ऊफान पर हैं। बरसाती रपटे ऊफान पर आने से मैदानी इलाकों का जलस्तर बढ़ने लगा है।

नाले में बहते ही बहते बचा युवक

रामनगर के बेलगढ़ बरसाती नाले में एक बाइक सवार बह गया। नाले का जलस्तर बढ़ने लगा, देखते ही देखते एक बाइक सवार ने उफनते बरसाती नाले में अपनी बाइक उतार दी, इसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ा और वह रपट गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने उसे बामुश्किल बचाया। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील भी की जा रही है, कि लोग बरसात में अनावश्यक बाहर न निकले। नदी नाले और बरसाती रपटों में जलस्तर कम हो तभी उसे पार करें