हल्द्वानी में 9 जगह और बने माइक्रो कंटेनमेंट जोन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी शहर में इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर 09 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है साथ ही कोविड-19 की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की भी हिदायत दी गई है।शहर में कोरोना के प्रसार को कम करने के लिए लोगों की सैम्पलिंग कराई जा रही है कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शहर के 09 नए क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है जिसमें निलांचल कॉलोनी फेस वन निकट शिव नरेश इलेक्ट्रिकल डेहरिया, सुनार गली आदर्श नगर मुखानी, अमरावती कॉलोनी फेस 3 निकट शिव मंदिर पंचक्की रोड मुखानी,A-51जजफार्म मुखानी, अंबिका विहार नैनीताल रोड,

लक्ष्मी विहार 2 नेहरिया, मित्र कॉलोनी साईं अस्पताल के पीछे छोटी मुखानी, चंदू फार्म लाइन नंबर 6 बिठौरिया नंबर दो, निलांचल कॉलोनी फेस वन डायरिया शामिल है अगले आदेशों तक इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है और क्षेत्र में सेनेटाइज़ेशन भी किया जा रहा है शहर में अब तक 59 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें से 10 कंटेंटमेंट क्षेत्रों को कोविड की पाबंदियों से मुक्त कर दिया गया है वर्तमान में शहर में 49 मिनी कंटेनमेंट ज़ोन आस्तित्व में हैं।