8वीं क्लास के छात्र ने सीनियर का किया कत्ल, सामने आई हिला देने वाली इंस्टा चैट, नहीं है कोई पछतावा




गुजरात(Gujrat) के अहमदाबाद के खोकरा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जिसने स्कूल के बच्चों में बढ़ते अग्रेशन को लेकर सवाल खडे़ कर दिए है। यहां पर एक 10वीं क्लास के छात्र का कत्ल हो गया।
मंगलवार की दोपहर स्कूल के बाहर एक आठवीं क्लास के बच्चे ने सीनियर नयन संतानी पर चाकू से बार कर दिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। मामले की जांच करने हुए पुलिस के हाथ आरोपी और उसके दोस्त की इंस्टाग्राम चैट हाथ(Insta Chat Viral) लगी। जिसमें आरोपी जुर्म कबूल करता नजर आ रहा है। चलिए जानते है कि चैट में क्या-क्या बात हुई।
इंस्टा चैट से हुआ खुलासा
चैट की शुरुआत दोस्त के मैसेज से होती है
- दोस्त: भाई, तूने आज कुछ किया क्या?
आरोपी: हां - दोस्त: भाई, तूमने चाकू मारा था?
आरोपी: तेको किसने बोला? - दोस्त: कॉल करो, कॉल पर बात करते है, चैट पर नहीं.
आरोपी: नहीं, नहीं. - दोस्त: अरे तो चाकू थोड़ी मारना होता है, मार देता, जान से थोड़ी मार डालना था
आरोपी: छोड़ ना…अब जो हो गया वो हो गया

8वीं के छात्र ने सीनियर का किया कत्ल
आरोपी की और भी चैट है जिसमें उसने कबूला कि उसी ने सीनियर को मारा। साथ ही वो अपने दोस्त को कहता है कि हां बोल दे कि मैंने ही मारा। जब दोस्त ने मारने की वजह पूछी तो आरोपी ने बताया कि नयन उसे धमका रहा था, कह रहा था तू कौन है? क्या कर लेगा। चैट को देखकर साफ पता लग रहा है कि आरोपी को इसका बिलकुल भी पछतावा नहीं है।
सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
बता दें कि घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें नयन स्कूल बिल्डिंग में हाथ से अपना जख्म दबाते हुए अंदर आता दिखा। तुरंत ही उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अफसोस डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए।
सुरक्षा गार्ड ने आरोपी को स्कूल के पीछे भागते हुए देख लिया। जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया। जुवेनाइल एक्ट के तहत पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है।
कैसे हुई थी वारदात?
जानकारी के लिए बता दें कि ये घटना स्कूल के बाहर हुई। दसवीं क्लास का छात्र नयन बाहर आया। उसका आठवीं क्लास के बच्चे के साथ झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान वहां पर पांच से सात बच्चे भी मौजूद थे। इसी बीच आठवीं क्लाक से बच्चे ने छुरी निकाली और छात्र पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें