हल्द्वानी में सड़क हादसा, बस-कार भिड़ंत से मची अफरा-तफरी

ख़बर शेयर करें

 मुख्य हाइलाइट्स (Highlights):

🔹 हल्द्वानी से मौना ल्वेशाल जा रही केमू बस ने फरसोली के पास कार को टक्कर मारी 🚗💥
🔹 कार नाले में जा गिरी, बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी 😨
🔹 चालक बस छोड़कर मौके से फरार, परिचालक ने दी पूरी जानकारी
🔹 15 सवारी सवार थीं बस में, कोई गंभीर घायल नहीं हुआ 🙏
🔹 पुलिस ने बस मालिक को फोन पर दी सूचना, दूसरा चालक मौके पर भेजा गया 🚓
🔹 एसएसआई आसिफ खान — “तहरीर मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई”


🚨 हल्द्वानी-फरसोली मार्ग पर अफरातफरी — बस और कार की जोरदार टक्कर

हल्द्वानी से मौना ल्वेशाल की ओर जा रही केमू बस मंगलवार को फरसोली के पास
एक कार से टकरा गई, जिससे कार सड़क किनारे बने नाले में जा गिरी 🚗⬇️।

घटना के समय बस में करीब 15 यात्री सवार थे,
जिन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया


😨 “धीरे चलो” कहते रहे यात्री, पर नहीं माना चालक — फिर हुआ हादसा

बस परिचालक प्रमोद सिंह कपकोटी ने बताया कि

“बस चालक तेज़ी से वाहन चला रहा था।
यात्रियों ने कई बार धीरे चलने की गुजारिश की,
लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।”

कुछ देर बाद ही फरसोली के पास बस ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी,
जिसके बाद कार नाले में गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।


🏃‍♂️ हादसे के बाद चालक फरार — यात्रियों ने संभाली स्थिति

टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया
यात्रियों और परिचालक ने किसी तरह स्थिति को संभाला और
पुलिस को सूचना दी 📞।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर
बस मालिक को फोन कर घटना की जानकारी दी,
जिसके बाद मालिक ने दूसरे चालक को मौके पर भेजा

बस को बाद में उसी दूसरे चालक की निगरानी में
गंतव्य की ओर रवाना किया गया


👮‍♂️ पुलिस जांच जारी — FIR की तैयारी

एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि

“घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर
मैकेनिकल जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।


🚌 यात्रियों में दहशत, लोगों ने कहा — “कई बार शिकायत के बावजूद बसें तेज चलती हैं”

स्थानीय लोगों का कहना है कि
फरसोली मार्ग पर तेज़ रफ्तार बसों और लापरवाह चालकों की वजह से
अक्सर हादसे होते रहते हैं।
लोगों ने परिवहन विभाग से नियमित जांच और चालकों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।


📍 घटना स्थल की स्थिति

📍 स्थान: फरसोली (हल्द्वानी-मौना ल्वेशाल मार्ग)
📍 वाहन: केमू बस व निजी कार
📍 मृतक/घायल: कोई गंभीर घायल नहीं
📍 प्रमुख अधिकारी: एसएसआई आसिफ खान
📍 वर्तमान स्थिति: मामला पुलिस जांच में

Ad Ad Ad