कल होग़ा मुक्त विश्वविद्यालय का 7वॉ दीशांत समारोह, प्रदेश की 3 जानी मानी हस्तियाँ होंगी इस सम्मान से सम्मानित देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवें दीक्षांत समारोह तीन पानी स्थित परिसर में आयोजित किया जाएगा जहां राज्यपाल महामहिम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तीन जानी-मानी हस्तियों को मानद उपाधि डॉक्टरेट से सम्मानित करेंगे.

इसके अलावा 30 विशिष्ट लोगों को स्वर्ण पदक से नवाजा जायेगा. उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियां चल रही है. राज्यपाल महामहिम गुरमीत सिंह पहुंचने के साथ ही यह कार्यक्रम आरंभ हो जाएगा जिनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन रक्षा राज्य मंत्रीअजय भट्ट तथा प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी मंच साझा करेंगे.

दीक्षांत समारोह की जानकारी देते कुलपति प्रोफेसर ओपी एस नेगी

मुक्त विश्वविद्यालय में प्रेस को जानकारी देते हुए कुलपति प्रोफेसर ओपी सिंह नेगी ने बताया कि जिन तीन लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा उनमें मुख्य रूप से पर्यावरणविद एवं पदम श्री कल्याण सिंह रावत, महिला बसंती बिष्ट जिले पद्मश्री मिल चुका है उन्हें भी महिला सशक्तिकरण की वर्ष में यह सम्मान दिया जा रहा है. जौनसार बावर के संगीत को दुनिया में पहुंचाने वाले नंदलाल भारती को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है.

मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति स्वर्ण पदक विषयों में रहने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक विशिष्ट स्वर्ण पदक इनकी कुल संख्या 30 है भी दिए जा रहे हैं. मंच पर से सिर्फ स्वर्ण पदक विजेताओं को ही कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक दिया जाएगा शेष उधार को को मुक्त विश्वविद्यालय के काउंटर से अपने पदक दिए जाएंगे. सरकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रोफेसर ओ पी एस नेगी कुलसचिव रश्मि पंत परीक्षा नियंत्रक सोमेश कुमार मौजूद रहे.